- सभी पार्टियां पहले ही उतार चुकी है अपने प्रत्याशी
- तीन वर्तमान सांसद और इतने ही विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर
- छह मई तक होगा नामांकन, 25 को इन सभी सीटों पर पड़ेगे वोट
ये करेंगे नामांकन दाखिल
सांसदों की बात करें तो तीनों सांसद एनडीए के हैं. रांची में संजय सेठ (भाजपा), गिरिडीह में चंद्रप्रकाश चौधरी (आजसू) तथा जमशेदपुर में विद्युत वरण महतो (भाजपा) नामांकन दाखिल करेंगे. इसी तरह, विधायकों में गिरिडीह में मथुरा महतो (झामुमो), धनबाद में ढुल्लू महतो (भाजपा) तथा जमशेदपुर में समीर मोहंती (झामुमो) चुनाव मैदान में होंगे.कांग्रेस से दो महिला भी होंगी चुनाव मैदान में
वहीं, पहली बार चुनाव लड़ रही दो महिला शक्ति भी रांची और धनबाद में चुनाव मैदान में होंगी. रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय तथा धनबाद में विधायक अनूप कुमार सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह नामांकन दाखिल करेंगी. दोनों कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में होंगी.चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में आज से तेजी पकड़ेगा नामांकन
झारखंड में दूसरे चरण (देश का पांचवां) की तीन सीटों चतरा, कोडरमा तथा हजारीबाग में भी सोमवार से नामांकन तेजी पकड़ेगा. शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण इन सीटों पर नामांकन नहीं हुआ. बता दें कि अभी तक सिर्फ चतरा में दो नामांकन हुआ है. इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई निर्धारित है.चमरा लिंडा व कामेश्वर बैठा पर होंगी नजरें
झारखंड में पहले चरण (देश का चौथा) की चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. यहां सोमवार को नामांकन वापस लिया जा सकेगा. इसके बाद पता चलेगा कि चारों सीटों में प्रत्येक पर कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सभी की निगाहें बागी होकर नामांकन दाखिल करनेवाले विधायक चमरा लिंडा पर भी टिकी होंगी कि वे अपना नामांकन वापस लेते हैं या चुनाव मैदान में बने रहते हैं. झामुमो से टिकट नहीं मिलने पर चमरा ने लोहरदगा में निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. वहीं, राजद से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने पलामू में बसपा से पर्चा भरा है. हालांकि बैठा के नामांकन वापस लेने की कोई संभावना नहीं है. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-huge-fire-broke-out-in-harmu-wholesale-fruit-market-many-fire-brigade-vehicles-on-the-spot/">रांचीःहरमू थोक फल मंडी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर [wpse_comments_template]